National Convention - 2025
एग्रीवीजन का दो दिवसीय 9 वां राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली में सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य रूप से डॉ. मांगी लाल जाट, सचिव डेयर एवं महानिदेशक भा.कृ.अनु.प, डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, अध्यक्ष, पीपीवीएफआरए, श्री गोविंद नायक, श्री देवदत्त जोशी, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री, अभाविप, डॉ. संजय कुमार सिंह, उप महानिदेशक (बागवानी), डॉ. राजबीर सिंह, उप महानिदेशक (कृषि विस्तार), भा.कृ.अनु.प., तीनों केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलगुरु सहित देश के 10 से अधिक विश्वविद्यालय के कुलगुरु, देश भर से कृषि वैज्ञानिक, प्राध्यापक, छात्र एवं छात्राओं ने सहभाग किया।