
Zonal Conclave
एग्री विजन एवं क़ृषि महाविद्यालय कोटवा, आज़मगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में "भारत की समृद्धि एवं पोषण सुरक्षा हेतु प्राकृतिक खेती में संभावनायें एवं चुनौतियां" विषयक एक दिवसीय कानक्लेव का आयोजन महाविद्यालय सभागार में किया गया जिसके उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ बिजेंद्र सिंह जी, माननीय कुलपति, आनकृप्रोविवि, कुमारगंज, अयोध्या व समापन सत्र में श्री सहजानंद राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष, गोरखपुर क्षेत्र, भाजपा उपस्थित रहे | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं एग्री विज़न के पदाधिकारीगण श्री अमित जी, हरदेव बावा जी, डॉ राजेश जी, श्री अमन जी सहित अन्य गणमान्य, महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ डी के सिंह व अन्य शिक्षकगण, केवीके के वैज्ञानिकगण तथा बड़ी संख्या में क़ृषि महाविद्यालयों के छात्र उपस्थित रहे | कांन्क्लेव में आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी के रूप में दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्राकृतिक खेती के प्रचार प्रसार में कृषि विज्ञान केंद्र की भूमिका पर एक व्याख्यान भी दिया |