
AGRIVISION 2022 - 6th National Convention
"स्वावलंबी कृषि-आत्मनिर्भर भारत" विषय पर नास कॉमप्लेक्स दिल्ली में आयोजित किये जा रहे एग्रीविजन के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री कैलाश चौधरी जी, केंद्रीय राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार; श्री अशीष चौहान जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अ.भा.वि.प. एवं डॉ. ए. के. सिंह, कुलपति, रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय; डाॅ. जे. के. जेना, उपमहानिदेशक मतस्य विज्ञान, भा.कृ.अनु.प उपस्थित रहें।